UPSC Prelims 2019 CUT OFF
UPSC Prelims 2019: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में समसामयिक और अर्थशास्त्र से ज्यादा साल पूछे गए। संभावना है कि इस बार सामान्य वर्ग का कटऑफ 110 के आसपास रहेगा। उधर, शहर के 93 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। हालांकि परीक्षार्थियों की उपस्थिति काफी कम रही। 43,500 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन सिर्फ 49 प्रतिशत ही शामिल हुए। पेपर-1 और पेपर-2 में सवाल मिले-जुले रहे। परीक्षा केंद्र से निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि वर्ष 2018 से परीक्षा बेहतर रहा। पहले पेपर में अर्थशास्त्र से तो प्रश्न थे ही, राजव्यवस्था और इतिहास से भी काफी प्रश्न पूछे गए। मो. मेराज ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल परीक्षा कुछ आसान लगी। दूसरे पेपर अर्थात सीसैट में रीजनिंग, गणित आदि से प्रश्न पूछे गए। सीसैट पेपर में गणित, रीजनिंग, कंप्रिहेन्सन से प्रश्न ज्यादा थे।
RAILWAY Speedy Science Book Pdf
SPEEDY GK BOOK PDF(रेलवे सामान्य अध्ययन)
रेलवे सामान्य अध्ययन ज्ञान संग्रह-10
England vs Pakistan Match
विशेषज्ञ डॉ. एम रहमान ने बताया कि इतिहास को छोड़ दिया जाए तो सभी विषयों के प्रश्न टेक्स्ट बुक और एनसीईआरटी से पूछा गया था।
RAILWAY Speedy Science Book Pdf
SPEEDY GK BOOK PDF(रेलवे सामान्य अध्ययन)
रेलवे सामान्य अध्ययन ज्ञान संग्रह-10
England vs Pakistan Match
विशेषज्ञ डॉ. एम रहमान ने बताया कि इतिहास को छोड़ दिया जाए तो सभी विषयों के प्रश्न टेक्स्ट बुक और एनसीईआरटी से पूछा गया था।
- General 105-110
- OBC 100-105
- SC/ST 80-85
Post a Comment